यूपी में हुआ विवाद,11 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी,उत्‍तराखंड में ठिकाने लगाया शव

उत्तराखंड के देहरादून में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 11 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। मामूली विवाद के चलते परिचित ने ही इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानिए इस सनसनीखेज मामले की पूरी कहानी।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक व्यक्ति से हुए मामूली विवाद में परिचित ने उसके 11 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को सुद्धोवाला के जंगल में छिपा दिया।

हत्या और अपहरण की वजह यह थी कि आरोपित का बच्चे के पिता से काफी साल पहले मामूली विवाद हुआ था। वह उसे डराकर इसका बदला लेना चाहता था। बच्चा देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से 11 जनवरी से लापता था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों तक पहुंची तो हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक बिजनौर और दूसरा बरेली जिले का रहने वाला है। घटना के बाद मुख्य आरोपित बच्चे की तलाश में स्वजन की मदद भी करता रहा।
बसेड़ा खुर्द धामपुर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) निवासी इरफान पीठ वाली गली सेलाकुई देहरादून में रहकर कुरकुरे और चिप्स आदि की सप्लाई करता है। कुछ दिनों पूर्व वह अपने 11 वर्षीय पुत्र अरमान को घुमाने के लिए सेलाकुई लाया था। 11 जनवरी को अरमान अचानक लापता हो गया।
कहीं पता नहीं चलने पर 14 जनवरी को सेलाकुई थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। इसके बाद थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश की गई। इरफान के घर व आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी गई।
फुटेज एक बच्चा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। इरफान ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हुलिया अपने परिचित अरबाज खान से मिलता-जुलता बताया।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सच उगल दिया। अरबाज ने बताया कि उसने अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर 11 जनवरी को ही सुद्धोवाला के जंगल में बच्चे हत्या कर दी थी। पुलिस ने जंगल से शव बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
अरबाज खान ग्राम ठाठ थाना धामपुर जनपद बिजनौर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला है। वह इस समय जमनपुर सेलाकुई में रहकर मजदूरी करता है। दूसरा आरोपित सोहेल उर्फ अरबाज ग्राम सैंथल थाना हाफिजगंज बरेली (उत्तरप्रदेश) का निवासी है। वह भी जमनपुर सेलाकुई में मजदूरी करता है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित अरबाज खान ने बताया कि बच्चे के पिता और वह आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। इस कारण उनकी जान-पहचान थी। बिजनौर में ही पूर्व में बच्चे के पिता इरफान से उसका मामूली विवाद हुआ था। उसकी टीस अब तक थी। जब उसे पता चला कि बच्चा सेलाकुई आया है तो इरफान को डराने के उद्देश्य से 11 जनवरी को वह अपने साथी सोहेल की मदद से बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
इस दौरान दोनों ने पहले शराब पी, फिर बच्चे को सुद्धोवाला के जंगल में ले गए। वहां बच्चे ने शोर मचा दिया और इसकी शिकायत करने की बात कही। इससे घबराकर दोनों ने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को जंगल में छिपाकर घर आ गए। किसी को शक न हो, यह सोचकर अरबाज बच्चे के स्वजन के साथ उसकी तलाश में भी जुट गया।