मसूरी में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयी हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 34 विद्यार्थियों ने लिया भाग

मसूरी। रोटरी क्लब ऑफ मसूरी ने होटल जोन कनेक्ट नंद रेजीडेंसी में “रोटरी मसूरी अंतर विद्यालय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024” का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने “सोशल मीडिया का प्रभाव सकारात्मक है” विषय पर अपनी दलीलें पेश कीं।

प्रतियोगिता में कक्षा 8 से 12 तक के 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने “सोशल मीडिया का प्रभाव सकारात्मक है” विषय पर वाद-विवाद किया। प्रतिभागियों की क्षमता ने दर्शकों को पांच घंटे तक बांधे रखा, जिससे विद्यार्थियों की गहराई और उत्साह का पता चला।

इस कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष संजय जैन और उनकी टीम ने किया, जिसमें सचिव अश्वनी मित्तल, निदेशक रजत अग्रवाल, आई.जी. (सेवानिवृत्त) मनोरंजन त्रिपाठी और अन्य रोटरी सदस्यों ने भाग लिया। उनके सावधानीपूर्वक आयोजन की शिक्षकों और छात्रों दोनों ने प्रशंसा की।अर्जुन कैंतुरा, नूपुर कैंतुरा, सुरेश अग्रवाल, विनेश सिंघल, शैलेन्द्र करनवाल, दिनेश जैन, विपुल मित्तल आदि सहित सभी विद्यालयों के अभिभावक मौजूद रहे

प्रतियोगिता के निर्णायकों- डॉ. सुधीर गैरोला, डॉ. कविता शुक्ला और श्री मनमोहन कर्णवाल ने सभी प्रतिभागियों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया।

वाईनबर्ग एलन स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया, जबकि ओक ग्रोव स्कूल की कुमकुम कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता का खिताब जीता। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की पायल नेगी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता और चिन्मय जोशी, वाईनबर्ग एलन स्कूल को  द्वितीय स्थान वक्ता  का पुरस्कार मिला। आयोजन ने क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतिभा और वाकपटुता को उजागर किया।