वर्क के कार्यकर्ताओं ने लोगों को भोजन वितरित किया

देहरादून। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज (वर्क) के कार्यकर्ताओं ने पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के निकट फ्री फूड सेवा फ्री भोजन बांटने का कार्य किया। कार्यकर्ताओं ने खाने में पूरी छोले सभी आमजन को वितरित किए जहां सभी राह चलते लोग और वहां मौजूद लोगों ने गर्म छोले पुरी का आनंद लिया और प्रसन्नता जाहिर की और धन्यवाद देते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जनता को फायदा पहुंचाने वाले कार्यक्रम हैं और उन्होंने धन्यवाद दिया वर्क के कार्यकर्ताओं ने खाने के साथ-साथ लोगों को आपसी भाईचारे एकता मेल मिलाप का संदेश दिया और सभी धर्म ग्रंथो की कुछ बातों से लिखे पेंपलेट लोगों को बाटे जो लोगों को एकता भाईचारे का संदेश देती है और सच्चाई का मार्ग दिखा कर लोगों की सेवा करना सिखाती है जिससे नफरत हारे मोहब्बत जीते देश तरक्की करे और विश्वगुरु बने।

इस अवसर पर वर्क के आरिफ वारसी ने कहा हम कोन हैं ये मायने नहीं रखता हम समाज, देश व इंसानियत के लिएं क्या करते हैं अहमियत इस बात की है हमारे कर्मों से ईश्वर और उसकी मखलूक सब प्रसन्न रहें यही सत्य कार्य है हमे सदेव अच्छे कार्य करते रहना चाहिए यही सतयुग की पहचान है। इलियास कुरैशी ने कहा कि वर्क संस्था बहुत लंबे समय से जनता के बीच जन सेवा का कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी जहां देश व समाज को हमारी जरूरत होगी सदैव हमे अपने निकट पाएगी। मोहम्मद फैजान ने कहा कि देशवासी सभी आपस में भाई भाई हैं और एक दूसरे की दुख दर्द में खड़े होना और इंसानियत के नाते सबका भला सोचना यही सच्चा काम है देश की सेवा करना और अपना कमाया हुआ धन और समय दूसरों पर लगना किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना उसके आंसू पहुंचना जैसे कामों से हमारे मन को संतुष्टि होती है और ऐसे कामों से देश का सर ऊंचा होता है हमें सच्ची सेवा भाव से काम करते रहना चाहिए। मोहम्मद फरमान ने कहा कि बरसांत और हरियाली का हरेला माह चल रहा है वर्क के कार्यकर्ता पूर्व की भांति बारिश के आगामी दिनों में कुछ चिन्हित जगहों पर पोधा रोपण का कार्य करेंगे वर्क पूर्व में लगाए गए पौधों की देख भाल का कार्य कर रहा है। इस सेवा कार्य में वर्क के आरिफ वारसी,मोहम्मद फैजान,मोहम्मद फरमान,इलियास कुरैशी,वंश धीमान,शादाब अहमद,शाद मोहम्मद,डॉक्टर जुल्फिकार मदनी,अलहान, जारा नाज,फायेजा,मोहतसिम,वसीम मिर्जा,डॉक्टर परवेज आदि शामिल रहेे।