अहमदाबाद । केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी विमर्श गढ़कर मतदाताओं को ब्लैकमेल किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 400 लोकसभा सीट जीत जाएगी तो वह संविधान बदल देगी, जिसकी वजह से सत्तारूढ़ पार्टी को कई राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे कदमों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजयी हुए और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 292 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 2019 के आम चुनावों में भाजपा को 303 सीट मिलीं और राजग को 353 सीट मिलीं। पिछले पांच वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया। लेकिन विपक्ष सिर्फ प्रधानमंत्री को हराने के लिए एकजुट हो गया और झूठी कहानियां फैलाई गईं। राहुल गांधी ने मतदाताओं को ब्लैकमेल किया, लेकिन वह विफल रहे। अठावले से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी ने मतदाताओं को कैसे ब्लैकमेल किया तो इस पर अठावले ने कहा, उन्होंने एक विमर्श गढ़ा कि भाजपा अगर 400 लोकसभा सीट जीत गई तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी।
लोग इस झूठी कहानी से प्रभावित हो गए और हम उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में सीटें हार गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संविधान को अपनी मां समान मानते हैं और भाजपा तथा राजग कभी भी संविधान में बदलाव नहीं करेंगे। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने पर राहुल गांधी को बधाई भी दी। अठावले गुजरात में अपने मंत्रालय संबंधी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने अहमदाबाद आए थे।