देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। स्वदेशी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्यमिता महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वदेशी महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल रही वहीं डॉक्टर ममता सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी से एबीवीपी की सदस्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर नेहा जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रमिंद्री मंद्रवाल प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी संघ उत्तराखंड शामिल हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुसुम कंडवाल डॉक्टर ममता सिंह,डॉक्टर दिव्या नेगी एवं आधार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया
कुसुम कंडवाल ने अपने संबोधन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उधमिता और स्वरोजगार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस जगह जो वस्तु पैदा होती है स्थानीय महिलाएं उसे बाजार तक उचित मूल्य में पहुंचाकर धन अर्जित कर सकती है। महिलाओं के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है बस वो अपने हुनर को पहचान कर काम शुरू करें स्थानीय वस्तुओं का प्रयोग कर स्वदेशी को बढ़ावा देने का काम महिलाओं से ज्यादा कोई नही कर सकता है। रामिंद्री मंद्रवाल प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी संघ उत्तराखंड जो की विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुई ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग बिना ब्याज के 5 लाख तक का लोन देता है। महिलाएं स्वरोजगार अपना कर आत्म निर्भर बन सकती है।
उन्होंने जीने की कला पर अध्यात्म और सीखने की कला पर जोर देते हुए कहा की हम निरंतर खुद को परिस्कृत करें अपना परिमार्जन करते रहते और आध्यात्मिक शारीरिक और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करें। नेहा जोशी ने स्वदेशी महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा की वो देश में स्वदेशी आंदोलन का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देती है उन्होंने मोटे अनाज को श्री अन्न का नाम देकर और इसके प्रयोग को बढ़ावा देकर देश विदेश में नई पहचान दी है। डॉक्टर ममता सिंह ने कहा की स्त्री अपनी शक्ति अपनी मेधा का प्रयोग इस समाज के लिए परिवार के लिए बखूबी करती है वह घर और कार्यस्थल पर बेहतरीन सामंजस्य स्थापित करती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है की महिला नेतृत्व में समाज का विकास सर्वाेत्म होता है उत्तराखंड इस बात का सबसे अग्रणी उदाहरण है जहां महिला नेत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल आयोजित हुए हैं।मातृ शक्ति के नेतृत्व में जब जब शासन चला है वो दौर सर्वाेत्तम रहा है। वहीं आज के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया गया। अन्तर्मन एनजीओ की संचालक नीतू बछेती, रितु के साथ एनजीओ के बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं अन्तर्मन एनजीओ के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं अर्चना थापा ने एनजीओ के बच्चो को 1100 रूपये की नगद धनराशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की। आज के कार्यक्रम में महिला सम्मेलन की संयोजक अनुराधा वालिया रहीं वही उनके साथ मंच संचालन डॉक्टर दिव्या नेगी एवं प्रवीण पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में दूर दराज एवं आसपास के क्षेत्रों से आई सैकड़ों महिलाएं युवतियां एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे वहीं विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विभागों द्वारा मेले में लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे और लोगो ने जमकर खरीददारी भी की।